महात्मा गांधी जयंती पर सामाजिक संस्था बेटियों की आवाज ने ग्वालियर जयारोग्य हॉस्पिटल में बच्चों को भोजन वितरण व हाथरस मनीषा कांड पर एकता के संदेश पर आवाज उठाई* । ग्वालियर ।जहां पूरे देश मैं आज महात्मा गांधी जयंती मनाई गई वही बेटियों की आवाज सामाजिक संस्था ने जयारोग्य हॉस्पिटल मैं बच्चों को भोजन वितरण पैकेट बांटे और हाथरस के मनीषा कांड को लेकर ग्वालियर में कटोरा ताल थीम रोड पर महात्मा गांधी को माला पहनाकर औरसामाजिक संस्था बेटीयो की आवाज ने अपराधियों पर अपना गुबार निकाला। एवं महिलाओं एवं बेटियों का हुजूम उमड़ा कटोरा ताल थीम रोड स्थल पर, जहां पर 2 मिनट का मौन रखकर हाथरस कांड में बलात्कारियों की हैवानियत से मौत के मुंह में समा गई बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए नारी शक्ति ने हुंकार भरी। बेटियों की आवाज सामाजिक संस्था की अध्यक्षा श्रीमती कीर्ति मिश्रा ने आज अपना गुबार निकालते हुए कहा कि ऐसे हैवानों को फांसी की सजा से भी ज्यादा कड़ी सजा मिलनी चाहिए, उन्हें जनता के बीच लाना चाहिए फिर जनता उनकी सजा तय करेगी। इस अवसर पर बेटियों की आवाज सामाजिक संस्था से उपस्थित अध्यक्ष कीर्ति मिश्रा पवन तिवारी सचिव स्नेहा सिंह अनुज शर्मा डॉक्टर मोनिका मित्तल गीता सूर्यवंशी कंचन शर्मा कविता पाल बंदना कोर जय श्री मोटाली हैरी गुप्ता हर्षिता गुर्जर अंकुर कुशवाहा विजयपाल रेनू शर्मा कोमल कारदा आदि शामिल उपस्थित थे
