केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने डाॅ समीर गुप्ता को दी बधाई
ग्वालियर के इतिहास में एक बेहतर अस्पताल की कमी थी जो डाॅ समीर गुप्ता ने पूरी की: नरेन्द्र सिंह तोमर
ग्वालियर शहर में सुविधाओं और व्यवस्थाओं के गेप को लिंक हाॅस्पीटल ने खत्म किया: सांसद विवेक नारायण शेजवलकर
स्वास्थ्य सेवाएं एक अच्छे विश्वार के साथ जनता को मिले: उर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर
ग्वालियर। शिवपुरी लिंक रोड स्थित रविवार को लिंक हाॅस्पीटल का औपचारिक शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि सांसद विवेक नारायण शैजवलकर और उर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर रहे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल माखिजानी, जय सिंह कुशवाह, लालजी टंडन, श्रीमती समीक्षा गुप्ता, श्रीमती खुशबू गुप्ता, संतकृपाल सिंह महाराज, आदी गणमान्य लोगों ने शिरकर की। कार्यक्रम में हास्पीटल के डायरेक्टर डाॅ. प्रशांत लहारिया, डाॅ. नीरज गुप्ता, डाॅ. समीर गुप्ता, डाॅ जितेन्द्र अग्रवाल ने अस्पताल की सेवाओं पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि यह अस्पताल 100 बेड का मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल है, जिसमें 33 बेड जनरल वार्ड, 18 प्राइवेट डीलक्स रूम, 20 बेड मेडिकल आइसीयू, 6 बेड निओनेटल आइसीयू डिपार्टमेंट को समर्पित हैं। यहां एक्सरे, सीटी स्कैन, अल्ट्रासोनोग्रामी, पैथोलाॅजी, डायलिसिस, इमरजेंसी, फिजियोथेरेपी, फार्मेसी आदी सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध है। कार्यक्रम के मंच की समापती के बाद मुख्य अतिथि मा. नरेन्द्र सिंह तोमर ने लिंक हाॅस्पीटल का भ्रमण किया एवं नई टेक्नोलाॅजी के उपकरणों की जानकारी ली। इस अवसर पर मा. केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने डाॅ समीर गुप्ता को बधाई दी और कहा ग्वालियर के इतिहास में एक बेहतर अस्पताल की कमी थी जो डाॅ समीर गुप्ता ने पूरी की। लिंक अस्पताल किफायती दरों में सर्वोत्तम और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान कर रहा है। बडे शहरों में मिलने वाली आधुनिक चिकित्सा पद्ध़ति तथा उपचार को लिंक अस्पताल ने अब ग्वालियर शहर में भी बहुत ही किफायती दरों में उपलब्ध करा दिया है।
युवा पत्रकार शाहनवाज खान की रिपोर्ट खबरों एवं विज्ञापन के लिये संपर्क करें:- 8770490924