मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग से निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग की थी, जिसे आयोग द्वारा खारिज कर दिया गया है. दिग्विजय ने मतदाता सूची को लेकर भी शिकायत की थी. भोपाल: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव बोर्ड परीक्षाओं के बाद होंगे. स्टेट इलेक्शन कमीशन मध्य प्रदेश के आयुक्त बीपी सिंह ने साफतौर पर कह दिया है कि नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम (EVM) से कराने का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. ऐसे में मतदान ईवीएम से ही होंगे. उन्होंने यह भी कंफर्म किया कि नकरीय निकाय चुनाव बोर्ड परीक्षाओं के बाद ही आयोजित होंगे.
