शाहनवाज खान
युवा पत्रकार
एस आर पत्रिका न्यूज
जानकारी अनुसार।अटेर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनेपुरा में आने वाले ग्राम भगतुआपुरा में सभी ग्रामवासी सदस्य नागरिक उसी तालाब में कूड़ा कचड़ा,अन्य गंदगी तालाब में ही समा देते है। उसी तालाब में अपना घर बनाने वाले उन कछुओं की बात करे तो उन कछुओं द्वारा वह गंदगी बर्ददास्त नही हुई । जिससे उन कछुओं की मौत हो गई।तालाब में लगभग 30 कछुओं को मौत का सामना करना पड़ा है। आखिर ग्राम वासियों को खुद एक शर्म महसूस करके स्वय सोचना चाहिए की हमे गांव को साफ स्वच्छ बनाकर रखना अनिवार्य हैं ।अगर यही गंदगी करते रहेंगे तो शायद और भी ऐसे ही हादसे देखने को मिल सकेंगे।
